January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद का गठन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोo निरंजना शर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया।

जिसमे कुo मीनाक्षी बीoए0 पंचम सेमेस्टर को अध्यक्ष, कुo श्वेता बी ए तृतीय सेमेस्टर को उपाध्यक्ष, कु उर्मिला असवाल को सचिव, कु दीपिका को सहसचिव, कु सुहानी को कोषाध्यस एवं अनुज भंडारी, कु मनीषा, अनुराग रौतेला को कक्षा प्रतिनिधि पर मनोनीत किया।

विभागीय परिषद का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, शैक्षणिक सहभागिता और सहयोगात्मक सीख को बढ़ावा देना है।

डॉ शनव्वर, विभाग प्रभारी ने छात्र-प्रधान गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार के गठन छात्र-छात्राओं में संवाद कौशल, आत्मविश्वास तथा बौद्धिक विकास को सुदृढ़ करते हैं। महाविद्याय की प्रभारी प्राचार्य ने मनोनीत छात्र-छात्राओं को शुभ कामना दी। इस अवसर पर डॉ ईरा सिंह, डॉ सीमा पाण्डेय, डॉ मीना, डॉ संगीता बिजलवान, डॉ मीनाक्षी, एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

About The Author