श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता,देहरादून,उत्तराखंड की प्रसिद्धि में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इस संस्थान के कला संकाय के अंतर्गत हिंदी विभाग में डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी,असिस्टेंट प्रोफेसर को शिक्षा शोध गौरव सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया।
ग्लोबल शिक्षा समिति की ओर से एस.एम.आर. जनजातीय पी.जी. कॉलेज सहिया, देहरादून में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “भारतीय ज्ञान परंपरा-शिक्षा,विज्ञान एवं समाज में समकालीन प्रासंगिकता” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर डॉ. प्रवेश के० त्रिपाठी को यह सम्मान संगोष्ठी आयोजक संस्था एवं ग्लोबल शिक्षा समिति के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
यह सम्मान उन्हें शिक्षा, सामाजिक सेवा एवं समकालीन समाज में प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा के समन्वय एवं संतुलन हेतु लगातार प्रयासरत रहने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. प्रवेश त्रिपाठी को यह सम्मान पद्मश्री कल्याण सिंह रावत,अध्यक्ष ग्लोबल शिक्षा समिति श्री सरदार सिंह तोमर एवं सचिव ग्लोबल शिक्षा समिति श्री अनिल सिंह तोमर के द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ प्रोफेसर्स एवं अलग-अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों एवं सम्मानित विभूतियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में इस सम्मान को प्राप्त करने के पश्चात डॉ. प्रवेश के. त्रिपाठी के द्वारा आयोजक संस्था एवं सभी सम्मानित उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही यह बताया गया की इस सम्मान के द्वारा उन्हें भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक एवं सराहनीय कार्यों को करते रहने की प्रेरणा मिलती रहेंगी।
इस सम्मान के प्राप्त होने पर महाविद्यालय में हार्ड जा माहौल है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशुतोष शरण के साथ ही महाविद्यालय में कार्यरत समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने डॉ.प्रवेश के. त्रिपाठी को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी।


More Stories
कनखल के पंजनहेड़ी गोलीकांड़ के आरोपित ने थाने में किया आत्मसमर्पण
उत्तराखंड: चलती कार में युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर जताया दुःख