राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में हुआ छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के द्वारा छात्राओं हेतु स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी एवं नंदी महिंद्रा फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता है जिसमें छात्राओं को अपनी डिग्री लेने के अतिरिक्त जीवन के लक्ष्य का पता नहीं होता किंतु सभी छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं परंतु लक्ष्य तक कैसे पहुंचा जाए यह रास्ता उन्हें मालूम नहीं होता उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के द्वारा लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग आसानी से पता लग सकता है और छात्राओं के लिए यह कार्यशाला जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में निसंदेह सहायक सिद्ध होगी।
इसके साथ ही महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ आराधना सिंह द्वारा कार्यक्रम के विषय में बताया गया कि यह कार्यशाला उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के निर्देशानुसार आज दिनांक 7 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक 6 दिनों तक चलेगी जिसमें रोजगार परक जानकारियों को छात्राओं को बताया जाएगा ।
कार्यक्रम में नांदी महिंद्रा फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार परक जानकारियों को साझा करना अति आवश्यक है जिससे यह छात्राएं इन पर्वतीय क्षेत्रों से बाहर निकलकर आगे बढ़ सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में रेनू शर्मा ने छात्राओं को स्किल कम्युनिकेशन, हाइजीन, बॉडी लैंग्वेज तथा बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी का प्रयोग पर अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा डबराल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में श्री विनीत कुमार, डॉ रजनी, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, श्री कुलदीप, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मोनिका, श्री आलोक, श्री दीपक धर्मशक्तु, श्री खुशपाल, डॉ कपिल सेमवाल, डॉ मनोज सिंह बिष्ट तथा महाविद्यालय की छात्राएं सोनाली ठाकुर, कसक नौटियाल, पायल, कुलवंती व प्रीति आदि 50 छात्राएं उपस्थित रही।