राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित कार्यशाला में दिया गया लक्ष्य प्राप्ति व समय प्रबंधन का प्रशिक्षण।
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिवस पर लक्ष्य प्राप्ति एवं समय प्रबंधन आदि विषयों पर छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।
महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में नांदी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को गुड हेल्थ फॉर गुड लाइफ और गोल सेटिंग एंड टाइम मैनेजमेंट जैसे विषयों पर व्याख्यान दिया गया।
उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि किसी भी समस्या से घबराना समस्या का हल नहीं होता बल्कि उससे सीखना है कि धैर्य से उस समस्या का समाधान कैसे किया जाए।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर मैं ही स्वस्थ मन होता है।
स्वस्थ शरीर ही हमारे जीवन को गति प्रदान करता है आदि विषयो° पर छात्राओं को जानकारी दी गई।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी कार्यशाला के संयोजक डॉक्टर आराधना सिंह, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल तथा महाविद्यालय की छात्रा मीत, कु प्राची, कु सोनाली, संजना, दिया, याना, नैनसा आदि मौजूद रहे।