October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नैक एक्रीडिटेशन एवं रिएक्रिडिटेशन पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

Img 20231216 Wa0039

नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नैक एक्रीडिटेशन एवं रिएक्रिडिटेशन पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि प्रो सुमिता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

साथ ही प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

कॉलेज के आधार भूत ढ़ांचे में विकास एवं शैक्षणिक स्तर में प्रगति के लिए नैक एक्रिडिटेशन एवं रिएक्रिडिटेशन पर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने‌ बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रुप में अपना वक्तव्य दिया, जिसमें उन्होंने नैक संबंधी विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राध्यापकों से साझा की।

इस अवसर पर कालेज की आईक्यूएसी की प्रभारी डॉ रजनी लस्याल, डॉ वृजेश चौहान तथा महाविद्यालय के श्रीमती कृष्णा डबराल, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक, डॉ कपिल सेमवाल,डॉ दीपक धर्मशक्तु, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ खुशपाल, डॉ.अशोककुमार अग्रवाल , डॉ मोनिका असवाल डॉ रामचंद्र, , डॉ प्रमोद कुमार डॉ विनीत कुमार तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, आदि मौजूद रहे।

 

About The Author