राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र प्रारंभ हो गया है ।
अध्ययन केंद्र में स्नातक स्तर पर कला संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र विषयों तथा विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान विषयों का संचालन किया जाएगा ।
परास्नातक स्तर पर संचालित होने वाले विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र समाजशास्त्र तथा गणित हैं।
अध्ययन केंद्र के संयोजक विनीत कुमार ने बताया कि विद्यार्थी अध्ययन केन्द्र में 10 अक्टूबर तक ऑन लाईन माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस अध्ययन केंद्र से स्थानीय विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा का लाभ ग्रहण करने में सहायता होगी।
साथ ही उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रति आभार भी व्यक्त किया और कहा कि इस अध्ययन केंद्र से विद्यार्थी विभिन्न विषयों में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर अपने अध्ययन को आगे बढ़ा पाएंगे और स्वयं की तथा देश की आर्थिक एवं शैक्षणिक प्रगति को सुनिश्चित कर पाएंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।