आज दिनांक 12 मई 2023 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर.एस. असवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नैनबाग एवं महाविधालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद नेहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं अनामिका एवं आसमा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रभारी प्राचार्य का बैज अलंकरण किया गया। साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम की संचालक डॉ कृष्णा डबराल द्वारा महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गीत,एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुतियों दी गई,जिसमें हिमाचली, गढ़वाली, जौनसारी एवं पंजाबी आदि विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित प्रस्तुतियां थी।
इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय में संचालित सांस्कृतिक महोत्सव छात्र छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारती हैं। साथ ही सम्मिलित छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं उनकी प्रस्तुतियों की बड़ी सराहना की। छात्रसंघ अध्यक्ष राजन महंत ने सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र-छात्राओं के अनुशासन एवं उनकी प्रतिभागीता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एस एस असवाल ने कहा की इस सांस्कृतिक समारोह में जो कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं उनमें उत्तराखंड की विभिन्न संस्कृतियों का सम्मिश्रण है। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा की अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं प्रतीभाग करने से उनका सर्वांगीण विकास होता है। इस महोत्सव में विभिन्न विषयों के विभागीय परिषद के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक महोत्सव में गढ़वाली, जौनसारी, हिमाचली एवं विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित कार्यक्रम संचालित हुए जिसके तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ रजनी लसियाल, डॉक्टर बृजेश चौहान, डॉ मोनिका असवाल थे।
एकल गीत में सूरज, एकल नृत्य में रूपा,युगल नृत्य में प्रीति व संध्या एवम सामूहिक नृत्य में प्रीति एंड ग्रुप ने बाजी मारी। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कुलदीप कर रहे थे। अंत में सांस्कृतिक महोत्सव के संयोजक डॉक्टर खुशपाल ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, शिक्षक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों एवं छात्र संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश चंद्र,डॉक्टर विनीत कुमार, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजलवान, डॉ दीपक धर्मशक्तु डॉक्टर रामचंद्र नौटियाल श्री मोहनलाल शाह एवं स्वर्ण सिंह गुलेरिया एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।