Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़: छात्र संघ चुनाव के अंतर्गत प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो-दो नामांकन पत्र अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद हेतु प्रत्याशियों ने लिए।

इसी प्रकार एक-एक नामांकन पत्र कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सह-सचिव के पदों हेतु लिए गए। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत कल दिनांक 23 सितंबर को प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और साथ ही उनकी जाँच भी की जाएगी, तत्पश्चात वैद्य प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

About The Author