आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के समस्त उपस्थित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा उपलब्ध करवाई गई कृमि मुक्ति की एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज सिंह बिष्ट एवं नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एल्बेंडाजोल दवा का वितरण किया गया।
डॉक्टर मनोज सिंह बिष्ट ने स्वच्छता और कृमि निवारण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया और डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एल्बेंडाजोल एक परजीवी रोधी दवा है जिसका उपयोग शरीर में मौजूद विभिन्न प्रकार के कृमियों के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
यह दवा विशेष रूप से पेट की आंतों में पाए जाने वाले कृमियों को मारने और उन्हें शरीर से बाहर निकालने में में मदद करती है।
इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ प्रभदीप सिंह, डॉ राजेश राणा, श्री स्वर्ण सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जीतेन्द्र पंवार, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री नरेश रमोला, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।