श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चूड़ीयाला में प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह की अध्यक्षतामें आज दिनांक 8अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा आजादी अमृत महोत्सव के तहत राखी एवं झंडा निर्माण, बैज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतियोगिताओं में नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉक्टर.सी.पी सिंह, डॉ० आर.पी द्विवेदी डॉ० आबिदा , डॉ० सचिन चौहान,डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर.श्वेता सिंह,कर्मचारी वर्ग में श्री कुलदीप,रजनीश, ईशम ,ऋतिक आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समन्वय.डॉक्टर आबिदा ने किया।

About The Author