राजकीय महाविद्यालय जखोली (रूद्रप्रयाग) के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2024 को विभागीय परिषद का गठन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० माधुरी जी, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विकास शुक्ला, डी० कपिल, डॉ० दलीप सिंह के निर्देशन में बी०ए० प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर तथा एम० ए० प्रातः, एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मानसी (अध्यक्ष)। कोमल (उपाध्यक्ष) अंकिता (कोशाध्यक्ष) कृतिका (सचिव) कल्पना (सह-सचिव) प्रेरणा (कक्षा प्रतिनिधि- बी०ए० प्रथम सेमेस्टर) अर्चिता (कक्षा प्रतिनिधि- बी०ए० तृतीय सेमेस्टर) सचिन (कक्षा प्रतिनिधि- बी०ए० पंचम सेमेस्टर), अंकित (कक्षा प्रतिनिधि- एम०ए० प्रथम सेमेस्टर) को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।
कार्यक्रम में निबंध, भाषण और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय विकसित भारत: चुनौतियाँ और संभावनाएं रखा गया था जिसमे प्रथम स्थान अंकिता भट्ट, द्वितीय स्थान प्रियांशी भण्डारी, तृतीय स्थान कोमल ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय भारतीय संविधान में मूल अधिकार रखा गया था जिसमें प्रथम स्थान यशोदा, द्वितीय स्थान मानसी, तृतीय स्थान अनामिका ने प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी, द्वितीय स्थान प्रतिज्ञा, तृतीय स्थान कोमल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री देवेश चन्द्र, डॉ० बबीत कुमार बिहान, डॉ० सुभाष कुमार, डॉ० दलीप सिंह, डॉ० कपिल उपस्थित रहे।