Tuesday, September 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय जखोली में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी दिवस का हुआ आयोजन

रुद्रप्रयाग: आज दिनांक 15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कु. माधुरी जी की अध्यक्षता और हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. सुभाष कुमार के निर्देशन में प्रारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किए. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.देवेश चंद्र जी, डॉ. नंदलाल जी, डॉ. कपिल जी, डॉ. भारती जी, डॉ. विकास शुक्ला जी, डॉ.दलीप सिंह जी, डॉ. दिनेश सिंह नेगी जी, डॉ. बीना शर्मा जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर हिंदी विभाग में छात्र-छात्राओं ने काव्य प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमारी माधुरी जी ने हिंदी के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. सुभाष कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर हिंदी के बढ़ते हुए महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्र-छात्राओं में अंकिता भट्ट, जसोदा, आशीष अनुराग, आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किया और हिंदी भाषा में सवार लिखित कविताओं का वाचन भी किया।

About The Author