Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय जखोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

आज दिनांक 24 सितंबर 2025 दिन बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली,जनपद रुद्रप्रयाग,उत्तराखंड में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य आदरणीय डॉ. माधुरी जी की अध्यक्षता और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राजकीय महाविद्यालय जखोली, रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुभाष कुमार के निर्देशन में प्रारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया, एवं बौद्धिक सत्र के दौरान अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षक और प्राचार्य आदरणीय डॉ. माधुरी जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व से स्वयंसेवियों को अवगत कराते हुए हमारे जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. नंदलाल जी ने छात्र-छात्राओं को,राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र सेवा किस प्रकार से की जा सकती है,विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए, हमारे जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के

महत्व जैसे कि सामाजिक सौहार्दता का उदय होना,राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होना,श्रम के प्रति महत्व के बारे में जागरूक होना और सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना जैसे मानवीय गुणों का उत्पन्न होना विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.देवेश चंद्र जी, डॉ. विकास शुक्ला जी, डॉ. बीना शर्मा जी कार्यालय अध्यक्ष श्री टीकाराम राम चमोली जी, श्री करण सिंह पवार जी, श्रीमती पूनम रावत जी, श्री अनिल कुमार जी, श्री धनवीर भाई शाह जी आदि ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करते स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया ।

स्वयंसेवियों ने व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया और बौद्धिक सत्र के दौरान रोबिन कुमार, गुरु प्रीतम प्रकाश, सागर कुमार, आशीष अनुराग एवं प्रेरणा राणा आदि स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य महोदय जी ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय स्वयंसेवियों को समर्पित करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author