Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में हुआ एनवायरमेंट अवेयरनेस एंड क्लीनिनेस कार्यक्रम का आयोजन

तालेड़ा: राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत एनवायरमेंट अवेयरनेस एंड क्लीनिनेस कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवकुमार जी, पर्यावरण अभियंता एवं क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बूंदी रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अरविन्द सक्सेना जी तथा एस.एल. नागौरी जी, दोनों प्रख्यात इतिहासकार एवं संरक्षक, राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजकिशोर शर्मा जी ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवकुमार जी ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और असंतुलित जीवनशैली से प्रकृति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में युवाओं को स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन की दिशा में आगे आना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविन्द सक्सेना जी ने इतिहास की घटनाओं और उदाहरणों के माध्यम से समाज में पर्यावरण की भूमिका और उसका महत्व समझाया। इसी क्रम में एस.एल. नागौरी जी ने भी ऐतिहासिक दृष्टांत प्रस्तुत करते हुए बताया कि अतीत में कैसे मानव और प्रकृति का गहरा संबंध रहा है और आज उस परंपरा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर राष्टीय खेल दिवस की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड प्रदान की गई। इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स नई दिल्ली और कॅरियर पाइंट यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी निबंध प्रतियोगिता में सवोच्च 30 निबंधों में तालेड़ा महाविद्यालय की तीन छात्राओं वैशाली मेघवाल, मुस्कान जंगम और मुस्कान ने स्थान प्राप्त किया, उन्हें भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 17 सितम्बर 2025 को आयोजित टूर्नामेंट जो डगलावदा में आयोजित हुआ इसमें तालेड़ा के छात्र वर्ग की कबड्डी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था उसकी शील्ड प्राचार्य महोदय डॉ बृजकिशोर जी को सौंपी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. बृजकिशोर शर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की दिशा में भी अग्रसर करते हैं।
इस अवसर पर संकाय सदस्यों डॉ. सुलक्षणा शर्मा, डॉ. हनीफ मोहम्मद, डॉ. रितु वर्मा, डॉ. राजकुमार, सानूकुंवर राजावत, विशाल जांगिड़, अमन सेन, विशाल वर्मा और विद्यार्थी अमन गौतम, सज्जन सिंह , गुणवन्त आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन सहायक आचार्य डॉ0 नेहा प्रधान ने किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अपने नाम के तीन पौधे रोपे गए। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे आयोजन में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही और सभी ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

About The Author