Wednesday, September 17, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Img 20241001 Wa0024

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय के संरक्षण में आई क्यू ए सी सेल के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.संगीता कैंतुरा ने महाविद्यालय में संचालित वोकेशनल एवं माईनर विषयों की जानकारी देते हुए छात्र -छात्राओं को विषय चयन हेतु दिशा निर्देश दिए।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.विजेंद्र लिंगवाल ने सभी छात्र -छात्राओं को क्रेडिट प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पाठ्यक्रम पर चर्चा की।

तत्पश्चात सभी प्राध्यापकों डॉ.संदीप कश्यप, डॉ.नीलम, डॉ.रविचन्द्रा आदि ने अपने -अपने विषयों का वोकेशनल व माईनर पाठ्यक्रम समझाते हुए चर्चा -परिचर्चा की। सभी प्राध्यापकों द्वारा बच्चों की पाठ्यक्रम सम्बंधी शंकाओं का समाधान किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author