राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशानुसार व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल जी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगामी मतदाता दिवस के दृष्टिगत स्लोगन ,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति नौटियाल, द्वितीय स्थान पर सानिया रावत व तृतीय स्थान पर कृष्णा सेनवाल रही।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविंदर ,द्वितीय स्थान पर अनीशा व तृतीय स्थान पर सिमरन रही। तथा चित्रकला /पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शीतल पंवार, द्वितीय स्थान पर स्वाती नौटियाल, तृतीय स्थान पर साक्षी राणा रही।
कार्यक्रम में डॉ0 रवि चंद्रा ,डॉ0 संगीता खड़वाल ,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता केन्तुरा,डॉ0 नीलम, डॉ0संगीता सिदोला ,डॉ0 करुणा मिश्रा, डॉ0 संदीप कश्यप ,डॉ0 चंदा नौटियाल, डॉ0 बिट्टू सिंह डॉ0 उर्वशी डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ अंचला नौटियाल, डॉ0 गुलनाज फातिमा, श्री दीपक प्रियदर्शी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन