नवल टाइम्स न्यूज़, राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस में आयोजित उक्त गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गये।

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 इल्यास द्वारा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अनुसरण करने की बात कही।

कार्यक्रम में डॉ0 महेशानंद नौड़ियाल द्वारा छात्र छात्राओं के सम्मुख स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित कई वृतांत रखे गए तथा उनके जीवन दर्शन के अनुकरण की बात कही गई। कार्यक्रम में मनीष, संदीप अर्जुन, नरेंद्र, विक्रम पोखरियाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About The Author