नवल टाइम्स न्यूज़, दिनाँक 25.11.23 : आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग द्वारा ग्रामसभा तुणगी (ग्रामप्रधान-अरविंद जियाल) क्षेत्र में स्वीप द्वारा ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के तहत महिला चौपाल का आयोजन किया गया ।
मतदाता जागरूकता की ब्रांड एम्बेसडर -डाॅ . सृजना राणा ने महिला मतदाताओं को मतदान के लिए तथा आदर्श जन प्रतिनिधि कैसे चुनें विषय पर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में डॉ.अर्चनाधपवाल, डॉ.दिनेश नेगी, डॉ एम.एन.नौडियाल, डॉ.आदिल कुरैशी, डॉ.सोनिया एवं डॉ.प्रतीक शामिल हुए ।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग