October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के तहत हुआ महिला चौपाल का आयोजन

Img 20231125 Wa0023

नवल टाइम्स न्यूज़, दिनाँक 25.11.23 : आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग द्वारा ग्रामसभा तुणगी (ग्रामप्रधान-अरविंद जियाल) क्षेत्र में स्वीप द्वारा ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के तहत महिला चौपाल का आयोजन किया गया ।

मतदाता जागरूकता की ब्रांड एम्बेसडर -डाॅ . सृजना राणा ने महिला मतदाताओं को मतदान के लिए तथा आदर्श जन प्रतिनिधि कैसे चुनें विषय पर जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में डॉ.अर्चनाधपवाल, डॉ.दिनेश नेगी, डॉ एम.एन.नौडियाल, डॉ.आदिल कुरैशी, डॉ.सोनिया एवं डॉ.प्रतीक शामिल हुए ।

About The Author