ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 19.3.24 को मतदाता जागरुकता समिति द्वारा महाविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने नाम एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी हेतु निर्वाचन नामावली में विभागीय वेबसायट www.ceo.uk.gov.in
एवं http://voters.eci.gov.in
पर लॉगिन करके ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ में क्लिक कर अपना नाम जाँच कर पुष्टि करने के लिए जानकारी प्रदान की गई ।
कैंपस एम्बेसडर डॉ सृजना राणा ने आगामी 19.4.2024 को प्रदेश में होने वाले चुनाव में छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतअधिकार का प्रयोग प्रयोग करने एवं अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने पर ज़ोर दिया गया।
इसके उपरान्त महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना धपवाल ने महाविद्यालय परिवार को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन