January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में समान नागरिक संहिता का प्रचार प्रसार करने हेतु कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 25/03/2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में यू.सी.सी. समिति के तत्वाधान में समान नागरिक संहिता का प्रचार प्रसार करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन यू.सी.सी.नोडल अधिकारी डॉ इलियास मोहमद द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए डॉ इलियास द्वारा यू.सी.सी .की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए गए। तत्पश्चात् मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ सोनिया ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए समान नागरिक संहिता कानून के इतिहास को बताया तथा इस कानून में सम्मिलित विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, संपत्ति इत्यादि से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

इसके बाद जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ आदिल कुरैशी ने क्रिमिनल लॉ और सिविल लॉ के मध्य का अंतर छात्र-छात्राओं को बताया तथा समान नागरिक संहिता कानून कैसे समाज में एकरूपता को बढ़ावा देने में सहायक है इस पर विस्तार से चर्चा की।

इसके पश्चात प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि यह कानून लैंगिक असमानता को समाप्त करने ,महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।

समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ शीतल ने यू.सी.सी.पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं पंजीकरण की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्रदान की । उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे ।

About The Author