Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में छात्र संघ निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी

आज दिनांक 20-09-2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-2026 के छात्र संघ निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की गई।

इस सम्बन्ध में प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में छात्र संघ निर्वाचन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० मुहम्मद इलयास ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ० एम०एन० नौडियाल ने निर्वाचन का महत्व बताया। महाविद्यालय के छात्र संघ प्रभारी द्वारा बताया गया कि अधिसूचना के अनुसार दिनांक 22-09-2025 को नामांकन, 27-09-2025 मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा एवं शपथ ग्रहण किया जायेगा।

इस अवसर पर डॉ० सुबोध कुमार, डॉ० सोनिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० आदिल कुरैशी द्वारा किया गया।

About The Author