धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई रक्तवीरों ने रक्तदान जैसा महादान किया।
इस मौके पर एस॰ आर॰ मेडिसिटी हॉस्पिटल, हरिद्वार के डॉ॰ एन॰ एस॰ नेगी ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित रहती हैं साथ ही कहा कि रक्तदान से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे कम हो जाते हैं।
कभी कभी इमरजेंसी की स्थिति में हमे कई बार खून की आवश्यकता होती हैं ताकि किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकें इसके लिए भी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया सभी से अपील करते हुये कहा कि हमे समाज सेवा जैसे कार्यों स्वच्छता, मतदान और रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकें Iरक्तदान शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।