नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 14/10/2023 : आज महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता (ऊधम सिंह नगर) का स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि माननीय डॉ० सी० एस० जोशी, वरिष्ठ चिकित्सक, जमुना मेमोरियल हॉस्पिटल, खटीमा, विशिष्ट अतिथि डॉ० अमृत कौर, प्रबन्धक, चेरिटेबल हॉस्पिटल नानकमत्ता साहिब, विशिष्ट अतिथि डॉ० सीता मेहता, प्राचार्य, श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता, एवं प्रो० अंजला दुर्गापाल, प्राचार्य, महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
स्वागत गीत एवं बैज अंलकृत कर माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ० अमृत कौर ने अपने सम्बोधन में उच्च शिक्षा पर प्रकाश डाला। डॉ० सीता मेहता ने छात्र- छात्राओं को शिक्षा की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि डॉ० चन्द्रशेखर जोशी ने स्वास्थ के सम्बन्ध में विस्तार से बताया, छात्र – छात्राओं को पश्चिमी भोजन की ओर अग्रसर न होकर अपने मूल खानपान की ओर ध्यान देने की नसीहत दी, नमक, चीनी, मैदा का सीमित मात्रा में उपभोग किया जाय तथा एन्ड्राइड फोन पर अधिकांश मिथ्या सूचनाएं रहती हैं उससे बचने की सलाह दी।
प्राचार्य प्रो० अंजला दुर्गापाल ने महाविद्यालय की विकास आख्या पढते हुए बताया कि वर्तमान सत्र में लगभग 600 की छात्र संख्या है, एन०एस०एस० एवं रोवर्स रेंजर्स की इकाई प्रारंभ हुई है, यू०ओ०यू० का अध्ययन केन्द्र शुरू हुआ है तथा सभी कक्षाएं नियमित संचालित होती हैं।
महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें पहाड़ी नृत्य, थारू होली, पंजाबी भांगड़ा इत्यादि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। महाविद्यालय में आयोजि कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट किये गये। कार्यक्रम के अन्त में प्रो० विद्याशंकर शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० ममता, विभाग प्रभारी हिन्दी द्वारा किया गया। शुभम सिंह, उमेद कुमार, भूपेन्द्र सिंह, हिमांशु भट्ट, सुनीता जोशी, सुहानी राना, आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम में प्रो० मृत्युन्जय शर्मा, डॉ० ललित सिंह बिष्ट, डॉ० दर्शन सिंह मेहता, डॉ० चम्पा टम्टा, डॉ० मोनिका बिष्ट, डॉ० स्वाति टम्टा, डॉ प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ० कंचन जोशी, डॉ० दीप्ति कार्की, डॉ० भावना जोशी, डॉ० मीनाक्षी, विभागीय कर्मचारी प्रधान सहायक श्री गंगा गिरी, श्री रामजगदीश सिंह, श्री विपिन थापा, श्री सुनील प्रकाश, श्री सन्तोष आदि उपस्थित रहे।