आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आईक्यूएसी एवं इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉक्टर मंजू कोगियाल द्वारा किया गया। प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल साक्षरता छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत जरूरी है। आईक्यूएसी के समन्वयक श्री परमानंद चौहान ने डिजिटल साक्षरता से संबंधित अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन में उपलब्ध जी-मेल, गूगल मीट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लासरूम, गूगल ड्राइव, आदि के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गूगल फॉर्म के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए उसको भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया तथा इसका अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया।

श्री परमानंद चौहान ने बताया कि इन यंत्रों के बारे में छात्र छात्राओं को पता होने पर उनका पठन-पाठन अत्यधिक आसान हो जाएगा तथा वे भविष्य के लिए तैयार हो पाएंगे। महाविद्यालय के इनक्यूबेशन केंद्र के समन्वयक डॉक्टर मधु बाला जुवाँठा ने उद्यमिता के क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के बिजनेस अथवा आर्थिक आजीविका से संबंधित कार्य में बिना डिजिटल ज्ञान के सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे डिजिटल प्रयोगों को विस्तार से छात्र-छात्राओ से साझा किया। उ

न्होंने बताया कि किस प्रकार से डिजिटल साक्षरता का उपयोग अपने बिजनेस एवं करियर को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं तथा अधिक से अधिक आय का अर्जन कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author