Friday, August 29, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

  • निरंतर अभ्यास ही खेल जीवन का मूल मंत्र है

राजकीय महाविद्यालय, नैनबाग में आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी श्री संदीप कुमार के द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की संरक्षिका एवं प्राचार्या महोदया डॉ मंजू कोगियाल एवं उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

श्री संदीप कुमार के द्वारा हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए खेल के महत्व एवं मेजर ध्यानचंद जी के द्वारा खेल जगत में प्राप्त की गई उपलब्धियों के विषय में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ0 मधुबाला जुवांठा के द्वारा खेल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं खेल का छात्र-छात्राओं के सामाजिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव तथा नशाखोरी से दूर रहकर अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास करने के विषय में पी पी टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया।

महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री परमानंद चौहान के द्वारा खेलों के महत्व एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई।

छात्र-छात्राओं में उपस्थित छात्रा सुहानी एवं कशिश राघव के द्वारा खेल जगत में करियर के अवसर एवं खेल के माध्यम से अपने देश एवं राष्ट्र की पहचान के विषय में प्रभावशाली ढंग से बताया गया।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू कोगियाल के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ- साथ विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए और अभ्यास ही खेल जीवन का मूल मंत्र है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राध्यापकों में डॉ0 ब्रीश कुमार, डॉ0 दिनेश चंद्र डॉ0 दुर्गेश कुमारी एवं पुस्तकालयाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, दिनेश सिंह पंवार, भुवन चंद्र डिमरी, सुशील चंद्र कुकरेती, रोशन सिंह रावत, रीना, अनिल सिंह नेगी, मोहनलाल और अनेक छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About The Author