January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में हुआ हिमालय दिवस का आयोजन

आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में हिमालय दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल की अध्यक्षता में किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाने की शपथ दिलवाई गई और कहा गया कि हिमालय की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है।

इसके पश्चात महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत महाविद्यालय के हिंदी विभाग और इतिहास विभाग के द्वारा आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मंजू कोगियाल और इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र ने स्वयं और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की क्योंकि बरसात के दिनों बड़ी मात्रा में झाड़ियां उग चुकी थी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी और छात्र-छात्र ने भाग लिया।

About The Author