आज दिनांक 07नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल द्वारा उत्तराखंड स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में भारतवर्ष के राष्ट्रगीत “वंदे मातरम ” के 150 वर्ष पूर्ण होने और उत्तराखंड राज्य की 25 वीं रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक और वंदे मातरम गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजू कोगियाल के कर -कमलों के द्वारा किया गया|इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा किया गया।
डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि यह गीत महान स्वतंत्रता सेनानी एवं उपन्यासकार बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास “आनंद मठ ” से लिया गया है।
यह बांग्ला एवं संस्कृत भाषा में लिखा गया था। इस गीत से सदियों से सुप्त भारत देश जग उठा और आधी शताब्दी तक यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरक बना।
इस अवसर महाविद्यालय के अनु सेवक रोशन रावत के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापकों,
शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया। वंदे मातरम कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सहभागिता से वंदे मातरम पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ब्रीश कुमार, श्री परमानंद चौहान, तथा श्रीमती मीनाक्षी डिमरी ने निभाई।
कार्यक्रम संदीप कुमार डॉ मधुबाला जुवांठा, डॉ दुर्गेश कुमारी , श्री सुशील चंद,श्री भुवन चंद डिमरी, रोशन रावत भी मौजूद थे| इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज