राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में दिनांक 8 जनवरी 2026 को मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान का होना आवश्यक है और उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि सभी स्वयंसेवी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है तो वह जल्दी से जल्दी अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाए।
यदि कोई स्वयंसेवी 18 वर्ष से कम उम्र के है तो वह अपने रिश्तेदारों में अपने परिवार में अपने नजदीकियों से जागरूकता फैलाने का कार्य करें कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करे, यह ध्यान रखें की स्वतंत्रत और निष्पक्ष मतदान होना एक शुद्ध लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार ने भी स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवी अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाए और यदि सभी अपना मत का प्रयोग करते हैं तो एक निष्पक्ष सरकार की स्थापना हो सकती है| साथ ही इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
जैसे चित्रकला प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता| इन प्रतियोगिताओं में कुमारी आरोही रावत कक्षा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, कुमारी कशिश राघव, कुमारी सोनिया बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, कुमारी वर्णिका राणा कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर , कुमारी रितिका कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, कुमारी काजल कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, कुमारी आरती कक्षा बी.ए.तृतीय सेमेस्टर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉक्टर मंजू कोगियाल, डॉक्टर ब्रीश कुमार, योग शिक्षक राजमोहन सिंह रावत , प्रयोगशाला सहायक भुवन चन्द्र डिमरी , अनु सेवक अनिल रावत ,रोशन रावत एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण