आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण द्वारा किया गया। इसके पश्चात महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यार्पण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एस०पी० शर्मा द्वारा किया गया।
संपूर्ण स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने रामधुन और सर्वधर्म प्रार्थना द्वारा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने और जीवन में सत्य, अहिंसा और बंधुत्व के भाव को अपनाने पर बल दिया।
महाविद्यालय की छात्राओं कु० रबीना, कु० आशिका और कु० करीना ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका और समारोहक डॉ सुनीता चौहान द्वारा किया गया।