राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2025-26 में नव- प्रवेशित छात्र- छात्राओं हेतु ‘इंडक्शन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय के परिवेश,अनुशासन, ड्रेस कोड, उपस्थिति, विभिन्न क्रियाकलापों, गतिविधियों, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न समितियों आदि के सम्बन्ध में अवगत करवाना था।
कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ. धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मंगलाचरण कर किया गया। डॉ. धर्मेंद्र द्वारा नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों द्वारा स्वयं का परिचय देते हुए अपने- अपने विभागों एवं समितियों की जानकारी, उनके कार्य एवं उद्देश्यों की जानकारी छात्रों को प्रदान की गई। परीक्षा, प्रवेश, रेडक्रॉस, उद्यमिता, महिला सुरक्षा, समय – सारिणी, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महाविद्यालय में मौजूद मूलभूत सुविधाओं से भी छात्रों को अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा छात्रों को समय- प्रबंधन और अनुशासन का विशेष ध्यान रखने, नियमित उपस्थिति सम्बंधित निर्देश दिए गए। प्राचार्य द्वारा छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास में महाविद्यालय की भूमिका को भी रेखांकित किया गया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में नव – प्रवेशित छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय थत्युड में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का हुआ आयोजन
हरिद्वार: सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन में बैठक आयोजित
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन