आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को हिंदी पखवाड़ा 1 सितंबर से 14 सितंबर के आयोजन के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पाबौ द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शक शब्दों से अभिभूत करते हुए हिंदी भाषा के विकासात्मक रूप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही हिंदी भाषा को संस्कृत साहित्य और एकता की आत्मा बताते हुए भारत के आत्मीय धड़कन जो अलग-अलग प्रांतों, बोलियां और और संस्कृतियों को एक सूत्र में जोड़ती है।
इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपना सत प्रतिशत योगदान दिया कार्यक्रम में हिंदी विभाग की डॉक्टर सरिता द्वारा हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है और इसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया साथ ही हिंदी दिवस 2025 की थीम ॓एक वैश्विक आवाज जो एकता संस्कृतियों गर्व का प्रतीक हो, पर विशेष व्याख्यान दिया गया।
तत्पश्चात संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ धर्मेंद्र सिंह द्वारा आज खेली है सुंदर गायन के माध्यम से हिंदी भाषा के बारे में बताया गया, इसी क्रम में वाणिज्य संकाय से डॉक्टर गणेश चंद्र द्वारा हिंदी भाषा संस्कृति की पहचान पर व्याख्यान दिया गया।
डॉ मुकेश शाह अर्थशास्त्र विभाग द्वारा हिंदी भाषा समाज को जोड़ती है , डॉक्टर धनेंद्र इतिहास विभाग द्वारा कविता सुख से बीच से पीते दिवस तुम्हारे के माध्यम से हिंदी भाषा को अभिव्यक्त किया,डॉ सौरभ सिंह शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा वैदिक संस्कृत से हिंदी भाषा विकास के बारे में बताया गया ।
अंत में वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉक्टर दीपक कुमार द्वारा कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए गए ।
कार्यक्रम का सफल संचालक हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सरिता द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण, एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।