October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में समबद्धता विस्तारण समिति ने महाविद्यालय का किया भौतिक निरीक्षण

Img 20240610 Wa0031

आज दिनांक 10 जून, 2024 को राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2024-25 के लिए श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा गठित समबद्धता विस्तारण समिति ने महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण निम्नलिखित विषयों पर अंग्रेजी, हिन्दी, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय के लिए किया।

समिति में संयोजक के रूप में प्रो० संजय कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली एवं सदस्यों के रूप में डॉ० दीप्ति राजकीय महाविद्यालय सतपुली, डॉ० अजय रावत राजकीय स्ना० महाविद्यालय जयहरीखाल, डॉ० आर० के० सिंह राजकीय स्ना० महाविद्यालय जयहरीखाल ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० विद्या राय ने समिति के सदस्यों को सभी दस्तावेजों एवं भौतिक

सामग्री से अवगत कराया समिति ने महाविद्यलाय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कक्षाएँ एवं कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अपनी आख्या विश्वविद्यालय को प्रेषित की। प्राचार्य महोदय ने समिति से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा भी की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० विद्या राय, सभी प्रध्यापक एवं सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author