January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में विशेष शिविर के द्वितीय दिन चलाया स्वच्छता अभियान

Img 20240228 Wa0026

आज दिनांक 14.03.2023 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टि०ग० के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन स्वयंसेवियों ने प्रातः कालीन वंदना और प्राणायाम के साथ शिविर का आरंभ किया।

प्रातः कालीन अल्पाहार के पश्चात स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा कांडी के प्राथमिक स्कूल में झाड़ियां घास आदि काटकर, आसपास बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण कर महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र जीवन में अनुशासन एवम परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

सायंकालीन सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गयाl बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर बीआर भद्री,प्राध्यापक हिंदी विभाग ने हिंदी भाषा के महत्व एवं उसमे रोज़गार की संभावनाएं से स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

इस दौरान डॉ. बी.आर. भद्री, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ अनुरोध प्रभाकर , श्रीमती संतोषी,डॉ. के.एल. गुप्ता , डॉ श्याम कुमार अनिल,कुसुम व स्वयंसेवी छात्र छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे l

About The Author