आज दिनांक 04.03.2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गयाl डॉ. ए.एन. सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुएl।

श्री हिम्मत सिंह रावत कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉ. ए.एन. सिंह ने समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने व्याख्यान से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि एनएसएस की महत्ता और उद्देश्य को बताते हुए कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक खुद से पहले देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

एनएसएस गतिविधियो से छात्रों में आत्मविश्वासी बनने, नेतृत्व कौशल विकसित होने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग लोगों के बारे में जानने का मौका मिलता है। उन्होंने एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह को कड़ी मेहनत और शिविर को सफल बनाने के लिए बधाई भी दी।

शिविर के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों व समूह को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ए.एन.सिंह ने विजेताओं की घोषणा की।

सर्वोत्तम शिविर कमांडर छात्र अंशुल राणा बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, सर्वोत्तम शिविर कमांडर छात्रा कु. कोमल बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, सर्वोत्तम एनएसएस स्वयंसेवी छात्र संदीप सर्वोत्तम एनएसएस स्वयंसेवी छात्रा कु. श्रुति तथा सर्वोत्तम समूह के रूप में अलकनंदा टीम विजयी रहीl

विशिष्ट अतिथि श्री हिम्मत सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय स्तर पर सर्वोत्तम योजना है। उन्होंने नियमित दिनचर्या अपनाने एवं नियमित अध्ययन करने की सलाह भी स्वयंसेवकों को दी।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी में आयोजित हुआ है।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान, कूड़ा प्लास्टिक निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण, योग, सामाजिक जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला अधिकार, साक्षरता, प्रौढ़ शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, डिजिटल साक्षरता, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा रोकथाम, घरेलू हिंसा, मतदाता जागरूकता, परिसर सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक इत्यादि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी जिनसे समाज के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी लाभ प्राप्त होगा।

शिविर की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह ने महाविद्यालय प्राचार्य को एनएसएस शिविर में पिछले सात दिवसों में संपन्न हुए कार्यक्रमों को आख्या प्रस्तुत की।

उन्होंने शिविर के दौरान सहयोग करने के लिए प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों, छात्र छात्राओं, सामाजिक व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। शाम लगभग 4:00 बजे शिविर का समापन किया गया l