आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में रोवर्स व रेंजर्स की इकाई” एवं स्वीप के छात्रछात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह जी द्वारा की गई, एवं रोवर्स लीडर डॉ. अनुरोध प्रभाकर व रेंजर्स प्रभारी श्रीमती संतोषी के निर्देशन में स्वीप के समस्त छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में आगामी 19 अप्रैल 2024 कों लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने परिवार व आसपास के लोगो कों मतदान करने हेतु जागरूक करने की शपथ ली I

कार्यक्रम में प्राचार्य जी ने सभी रोवर्स रेंजर्स एवं स्वीप के वालेंटियर्स कों 19 अप्रैल 2024 कों मतदान केंद्र मे जाकर वृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती, एवं निशक्त मतदाताओं की सहायता करने हेतु प्रेरित किया अंत मे प्राचार्य जी ने रोवर्स रेंजर्स प्रभारियों को कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम मे रोवर्स लीडर डॉ. अनुरोध प्रभाकर व रेंजर्स लीडर श्रीमती संतोषी के अतिरिक्त डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता एवं कर्मचारीगण श्रीमती कुसुम,श्री मनोज राणा, श्री राजपाल , श्री रोशन श्री गंभीर आदि कर्मचारियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व रोवर्स व रेंजर्स भी कार्यक्रम में सम्मलित रहे।

About The Author