Friday, August 29, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में नशा मुक्त अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

आज दिनांक 29 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में भूगोल विभाग एवं एन.एस.एस स्वयंसेवियों ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह की अध्यक्षता में “नशा मुक्त भारत का युवा” थीम पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा देश की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए स्लोगन लिखे एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ये समझाया कि किसी भी प्रकार का नशा युवा की शारीरिक एवं मानसिक शक्ति को क्षीण करता है जबकि देश का युवा आने वाला कल है जिसे नशे के गर्त से निकाल कर कल्याण के मार्ग पर ले जाना आवश्यक है। जिससे देश, समाज और युवा का विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

इसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय छात्रों को हर प्रकार के नशे से दूर रखना एवं छात्रों में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना था।

साथ ही साथ इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय द्वारा नीम एवं रुद्राक्ष जैसे गुणकारी वृक्षों को लगाया गया। एवं सभी शिक्षकों द्वारा इन वृक्षों को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों में डॉ. बी.आर. भद्री, डॉ अरुंधति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्री अरविंद नारायण, डॉ. गोविंद धारीवाल, समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author