आज दिनांक 04 सितम्बर 2025 को नवीन सत्र 2025-26 हेतु राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल के प्रभारी प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में अर्थशास्त्र विभाग, राजकीय महाविद्यालय पौखाल,टिहरी गढ़वाल की विभागीय परिषद का गठन किया गयाI
कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्य्क्ष डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग की नई विभागीय परिषद की कार्यकारिणी मे *अध्यक्ष* पद पर प्रियांशु पुत्र श्री उदय सिंह बी. ए. प्रथम वर्ष /सेमेस्टर – निर्विरोध सर्वसम्मति से चयनित हुए I *उपाध्यक्ष* पद पर कु. साक्षी पुत्री श्री दयालसिंह रावत बी ए प्रथम वर्ष/ सेमेस्टर, *सचिव* पर पर कु. शालिनी पुत्री श्री सोबन सिंह रावत बी ए प्रथम वर्ष/ सेमेस्टर, *सहसचिव* पद पर कु. अंजली पुत्री श्री मोहन सिंह कुमाईं बीए प्रथम वर्ष / सेमेस्टर तथा *कोषाध्यक्ष* पद पर कु. सविता पुत्री श्री देवेश्वर प्रसाद बी.ए. तृतीय वर्ष/पंचम सेमेस्टर सर्वसम्मति से निर्विरोध नियुक्त हुए।
इसी क्रम मे *कक्षा प्रतिनिधि* के रूप मे दीपक आर्य, पुत्र श्री श्याम दास बी ए प्रथम वर्ष, अजय पुत्र श्री राम नारायण बी.ए. द्वितीय वर्ष , तथा कुमारी कोमल पुत्री श्री सोहन सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष , हेतु कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में चयन किया गया।
कार्यक्रम मे प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री जी ने भी नवीन गठित परिषद के पदाधिकारीयों को शुभकामनायें दी एवं छात्रों को नियमित महाविद्यालय आकर सुचारु रूप से अपने विषय की कक्षाओं मे अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया, तथा अपने प्राध्यापकों सदैव कुछ न कुछ सीखने को कहा ।
साथ ही विभागध्यक्ष डॉ प्रभाकर द्वारा नव निर्वाचित विभागीय परिषद के पदाधिकारीयो को बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की तथा सभी छात्र छात्राओं को उनकी कर्तव्यों एवं अधिकारों से अवगत करवाया।
अंत मे डॉ अनुरोध प्रभाकर ने महाविद्यालय. के सभी प्राध्यापक जनों, कर्मचारीयों, छात्र छात्राओं को इस परिषद गठन मे सम्मिलित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम मे अर्थशास्त्र विषय के बी. ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं के अतिरिक्त डॉ. बी. आर. बद्री , डॉ. अनुरोध प्रभाकर तथा डॉ. पुष्पा झाबा , एवं कार्यालय कर्मचारी व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित