November 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में युवा संसद(तरुण सभा) का आयोजन

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार एवं राजनीति विज्ञान की विभागीय परिषद के तत्वाधान में युवा संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत तरुण सभा की बैठक का आयोजन किया गया।

लोकसभा की कार्यवाही के तर्ज पर तरुणसभा के अंतर्गत शीतकालीन सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अध्यक्ष तरुणसभा (कु. कोमल), प्रधानमंत्री( कु. नैन्सी), नेता प्रतिपक्ष (आशीष), अन्य मंत्री (अंजलि, शालिनी, मीनाक्षी), तरुणसभा महासचिव ( साक्षी) और सदस्य (मानसी, अदिति , अंजली आदि) के रूप में सम्मिलित हुए ।

तरुणसभा अध्यक्ष कु. कोमल ने अध्यक्षीय भाषण के उपरांत सदस्यों को शपथ दिलाई तत्पश्चात प्रश्नकाल की घोषणा करते हुए विपक्ष को सरकार से सवाल पूछने की अनुमति प्रदान की।

इस सभा में विपक्ष द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, पर्यावरण प्रदूषण, महिलाओं की शिक्षा संबंधी मुद्दों को सरकार के सम्मुख रखा गया और सरकार के मंत्रियों ने धैर्यपूर्वक जवाब दिया। प्रश्नकाल के उपरांत अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य महोदया डॉ अंधरुती शाह, इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अरविंद नारायण एवं अन्य प्राध्यापक डॉ अनुरोध प्रभाकर, डॉ बबीत बिहान, डॉ पुष्पा झाबा, डॉ. गोविंद धारीवाल, योग प्रशिक्षक प्रकाश चंद्र बिजल्वाण तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author