राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती प्रोग्राम के तहत आज कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता में और डॉक्टर भागवत जोशी के संयोजन में किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपने स्वरचित कविता का पाठ किया गया। कविता पाठ में प्रथम स्थान पर कुमारी करिश्मा द्वितीय स्थान पर भोजराज भट्ट तृतीय स्थान पर कुमारी यशोदा भट्ट रहीं।
निर्णायक मंडल के रूप में डॉ राहुल तिवारी डॉक्टर पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ सुनीता जोशी रहीं। विजेता प्रतिभागियों की घोषणा डॉ अतुल चंद द्वारा की गई।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं केवल प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को भी पारितोषिक 9 नवंबर को रजत जयंती समारोह मे प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर चंद द्वारा कहा गया कि रजत जयंती समारोह में सभी प्रतिभागी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करें और रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड को और आगे ले जाने की दिशा में अपना संकल्प लें संचालन डॉक्टर भागवत जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ संदीप कुमार डॉ कुलबीर सिंह राणा श्री राहुल खत्री कुमारी संतोषी गर्बयाल श्री संदीप अमीषा कुमारी मनीषा गोस्वामी श्री वीरेंद्र सिंह श्री विकास सिंह श्री मनोज कुमार श्रीमती आशा श्रीमती देव हकी श्रीमती अनीता आदि मौजूद रहे।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार