हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट का नाम समर्थ पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने से विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज, नगर मंत्री हर्षित सैनी ने सोमवार को बहादुरपुर जट्ट कॉलेज पहुंचकर नोडल अधिकारी से वार्ता की।
बताया कि समर्थ पोर्टल पर महाविद्यालय का नाम प्रदर्शित नहीं है। इससे विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। समर्थ पोर्टल पर महाविद्यालय का नाम प्रदर्शित नहीं होने से लगभग 200 छात्रों का भविष्य बर्बाद होने को है।
ऑफलाइन माध्यम से लगभग 200 छात्रों की सूची नोडल अधिकारी के पास आयी है। इसके साथ ही पुस्तकालय और प्रयोगशाला सुचारू रूप से न होने के कारण भी महाविद्यालय में छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इससे छात्रों का भविष्य खतरे में है।
नोडल अधिकारी का कहना है कि महाविद्यालय की मान्यता की फाइल आगे बढ़ा दिया गया है।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी, सूर्यप्रताप राना, तुषार चौधरी और जिला संयोजक बजरंग दल जिवेन्द्र तोमर आदि मौजूद थे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन