पौड़ी गढ़वाल, मजरा महादेव। राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में आज वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
डॉ. आर एस. टोलिया लोक सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत राज्य स्तरीय वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की समस्त छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी चमोला पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पूजा नौटियाल तृतीय सेमेस्टर, तथा तृतीय स्थान देवेश्वरी और नंदिनी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ इंद्रपाल सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने सूचना अधिकार की अच्छाइयों और कमियों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. संजेश कुमार द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. गजराज नेगी, डॉ. अंकित कुमार सिंह, डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय