December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत ‘चित्रकला’ व ‘निबंध लेखन प्रतियोगिता’ आयोजित

पौड़ी गढ़वाल, ‌‌मजरा महादेव:  राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ ‘जल शक्ति मंत्रालय’ भारत सरकार के तत्त्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत (दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 ) ”स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा में ‘चित्रकला’ व ‘निबंध लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . संजेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता सबसे महत्त्वपूर्ण आदत है जिसे कोई भी अपना सकता है, क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर आप साफ-सुथरे हैं, तो आप कई बीमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं, खासकर संक्रामक बीमारियों से। इसके अलावा, स्वच्छता आपके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी बढ़ाती है।

साथ ही चित्रकला की उपयोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि यह हमारी अमूर्त सोच और हमारी आशाओं, सपने के साथ दुनिया के हमारे भौतिक अनुभवों को साझा करता है। इन कारणों से चित्रकारी मुख्य रूप से महत्त्वपूर्ण है।

मंच का संचालन करते हुए डॉ. इंद्रपाल सिंह रावत ने निबंध लेखन के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि निबंध आपके विचारों, राय और तर्कों को व्यक्त करने का एक महत्त्वपूर्ण उपकरण है।

‘चित्रकला’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवेश्वरी, नंदिनी, संजना(बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय स्थान लक्ष्मी चमोला, आरती (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पूजा, संतोषी, आशा (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

‘निबंध लेखन प्रतियोगिता’ में प्रथम स्थान देवेश्वरी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पूजा नौटियाल (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान किरण (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. गजराज नेगी डॉ. अंकित कुमार, डॉ . सिद्धार्थ रजक, डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभाग किया।

About The Author