October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में हुआ शिक्षक अभिभावक संघ 2024-25 का गठन

Img 20241001 Wa0069

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में आज दिनांक 01/10/2024 को शिक्षक अभिभावक संघ 2024-25 का गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, एवं सदस्यों का चुनाव’ किया गया।

सभागार में उपस्थित प्राचार्य डॉ० रीता सचान के नेतृत्व में यह प्रक्रिया संपूर्ण की गई तथा समस्त स्टाफ, डॉ० अनिल कुमार कटियार, डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० कविता रानी, डॉ० पूनम धस्माना, एवं सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोंजक डॉ० अनिल कुमार (इतिहास) द्वारा किया गया।

संगठनात्मक सरंचनाः अध्यक्ष- मो० इकराम उपाध्यक्ष- खुर्शीद आलम कोषाध्यक्ष- मो० आदिल सचिव- डॉ० अनिल कुमार सदस्यों मे- मोमिन, मो० मुस्तफा, मुजाहिद आदि।

About The Author