आज दिनांक 09 नवम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय मोरी में रजत जयंती समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया।
महाविद्यालय में भाषण, निबन्ध क्विज प्रतियोगिता रंगोली, एकल गीत, नत्य तथा सामूहिक गान एवं नृत्य छात्र / छात्राओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा देवी, ग्राम प्रधान नानई विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत समस्य नानई श्रीमती उपासना, विशिष्ट अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री रतिया लाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती. निशा देवी (कोषाध्यक्ष अ०शि० सं०) अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री सुतीलाल जुनाँगा ग्राग किटी के पूर्व प्रधान) तथा वर्तमान सेवा की प्रधान श्रीमती कमलादेवी उपस्थित रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० रामकृपाल वर्मा, समारोहक डॉ० आशाराम अवधेश बिजल्वाण, कुलदीप बैयारी लाल, चतर सिंह, अरुण भट्ट, लैब सहायक सपना, संगीता तथा दान संथ अध्यक्ष अनेश रावत, तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र-दाताोरं उपस्थित रही। मंच संचालन दात संघ अध्यक्ष अनेश ने किया।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन