Wednesday, October 15, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में हुआ एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक १४/१०/२५ राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (गोलापार) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में प्राचार्य प्रो संजय कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय एनएसएस और महाविद्यालय रेडक्रॉस इकाई द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विधिक सेवक पूरन नाथ जी ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर महिला अधिकारों एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों पर प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में पुरन नाथ जी ने कहा कि “कानून का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर और सम्मान देना है। महिलाएँ और ट्रांसजेंडर समुदाय दोनों ही समाज का अभिन्न अंग हैं, जिनके अधिकारों की रक्षा हमारा नैतिक और कानूनी दायित्व है।”

कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने कहा कि “इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता और सामाजिक संवेदनशीलता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट माध्यम हैं।”

वहीं डॉ. किरण जोशी तथा डॉ गौरव जोशी द्वारा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति सम्मान और समानता तभी संभव है जब हम सभी स्तरों पर मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाएँ।”

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के अधिकारों पर इस प्रकार के आयोजन न केवल शिक्षाप्रद हैं बल्कि यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी हैं।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने पुरन नाथ जी के प्रेरक विचारों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अर्चना जोशी द्द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन किया गया।

About The Author