नवल टाइम्स न्यूज़, 12 मई 2024 : आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 महेंद्र राणा द्वारा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। प्रो0 राणा ने परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं में अपनी सूचना सावधानी पूर्वक भरने को कहा।

उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने छात्राओं को परीक्षा में आ रही समस्याओं के संबंध में परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया जिसके शीघ्र समाधान के लिये उन्होंने आश्वस्त किया।

प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि महाविद्यालय में 30 मार्च से वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत तथा दिनांक 6 मई से एनईपी के तहत परीक्षा अयोजित की जा रहीं हैं। परीक्षाऐं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो रहीं हैं।

इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 रितुराज पंत, डॉ0 कुलदीप रस्तोगी, प्रो0 नरेन्द्र कुमार, डॉ0 दिनेश जोशी, बालम सिंह, मनोज कुमार, चंद्र शेखर आदि उपस्थित थे।

About The Author