January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में मनाया गया गंगा दशहरा कार्यक्रम

आज दिनांक 5 जून 2025 दिन बृहस्पतिवार को राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी की नमामि गंगे इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में राहु इंद्रेश्वर मंदिर मे नयार नदी के संगम पर शाम को सांध्यकाल में गंगा दशहरा पर्व के तहत गंगा आरती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. खिलाप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि गंगा दशहरा वह पावन दिन है जब माँ गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई यह दिन हमें याद दिलाता है कि गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि हमारी आस्था और जीवन का प्रतीक है।

इस अवसर पर हम सभी से आग्रह करते हैं की गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, साथ ही उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अविरल गंगा के तहत यह संकल्प लें कि हम एक पेड़ माँ गंगा के नाम लगाएंगे और अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे ।

गंगा नदी न केवल हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर है बल्कि करोड़ों लोगों की जीवन रेखा भी है नमामि गंगे मिशन के माध्यम से हम गंगा की स्वच्छता और पुनर्जीवन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं!

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. प्रकाश फोंदणी ने गंगा की सभ्यता एवं संस्कृति पर प्रकाश डाला तथा जलीय जैवविविधता के लिए इसे उपयुक्त बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन हम सभी यह प्रतिज्ञा करते है कि 5 जून से 31 जुलाई 2025 तक एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएंगे तथा उसका संरक्षण का भी पूरा दायित्व रखेंगे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभ्रांत जनता, तीर्थ यात्री एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत ने किया।

About The Author