पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी की आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में करियर काउंसलिंग एवं स्वीप कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति में प्रेरणादायक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत करियर काउंसलिंग समिति की नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना रावत ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों, निर्णायक मंडली एवं प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता में बीबीए, बीसीए और बी.एससी. के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद वीरों की गाथा, आज़ाद भारत की उपलब्धियाँ, तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे प्रेरक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए । ओजस्वी वाणी और गहन विचारों से सजे इन भाषणों ने सभागार में देशभक्ति का वातावरण बना दिया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद परिणाम इस प्रकार रहे – प्रथम स्थान केविन (बीबीए प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान सागर (बीसीए), तृतीय स्थान शिवशंकर (बीबीए), जबकि सांत्वना पुरस्कार अंकित सिंह (बीबीए) को मिला। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी और डॉ. उर्वशी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति, आत्मविश्वास और विषय ज्ञान की सराहना की।
महाविद्यालय में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि 15 अगस्त 2025 तक हम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित करेंगे जिसमे चित्रकला, श्लोगन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुख रूप से है जिसमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह और वक्तृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए सभी को देशहित में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा, जिसने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ कर दिया।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन