December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में शैक्षणिक भ्रमण पर आए स्कूली छात्र-छात्राओं को मिली स्वरोजगार की जानकारी

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनाक 11 सितंबर 2025 को शहीद राजेश कुमार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सांकरसैण, पौड़ी गढ़वाल के 35 छात्रों के दल ने अपने समर्पित शिक्षकों रमेश गौड़ एवं शकुंतला की टीम के साथ शैक्षिक भ्रमण और एक प्रभावशाली कैरियर परामर्श सत्र के लिए राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत केरियर काउंसलिंग समिति, देवभूमि उद्यमिता योजना, रेड क्रॉस सोसायटी, नमामि गंगे समिति एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी के लिए ब्याखान आयोजित किए गए तथा कैंपस का भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया तथा अपने संबोधन में विद्यार्थियों को ईमानदारी से शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम सयोजक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा (बीसीए विभाग) ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक एवं रेगुलर कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया तथा उन्हें इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत (प्राध्यापक बीबीए विभाग) द्वारा विस्तृत कैरियर परामर्श सत्र आयोजित किया गया जिसमे प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जीवन में बेहतर कैरियर का चुनाव किन-किन क्षेत्रों में किया जा सकता है की जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सफल करियर को आकार देने में बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गैर-पारंपरिक ऊर्जा, बीएससी खाद्य प्रौद्योगिकी, बीबीए और बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान सक्रिय रूप से चर्चाओं में भाग लेकर और विचारशील प्रश्न पूछकर काफी उत्साह दिखाया।

सेमिनार के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज का भ्रमण कराया गया जिसमे स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, बॉटनी प्रयोगशाला जिसमे इंस्ट्रूमेंट, ग्लासवेयर, स्पेसिमेन, माइक्रोस्कोप में स्लाइड दिखाई गई जो कि बच्चो के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. उर्वशी एवं डॉ. आलोक कंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में राहुल रावत, आशीष कश्यप, अनूप बिष्ट, पल्लभ नैथानी एवं गांधी सिंह का भी विशेष सहयोग रहा। अन्त में शैक्षिक भ्रमण में आए स्कूल के अध्यापकों ने महाविद्यालय स्टाफ के प्रति विद्यार्थियों को दिए गए बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।

https://whatsapp.com/channel/0029Va9d07CF1YlVUCG07633

About The Author