राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी की नमामि गंगे इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी की नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा “स्वच्छोत्सव” के अंतर्गत विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईoईoसीo) गतिविधियां जिसमें श्रमदान, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता शपथ आदि का आयोजन किया गया I
नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. खिलाप सिंह ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे कार्यक्रम की परिकल्पना, अपशिष्ट प्रबंधन एवं अपशिष्ट पुनर्चक्रण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, कहा कि आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को “एक दिन एक घंटा एक साथ” थीम के साथ विशेष राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है I उन्होंने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जो स्वच्छ भारत अभियान मिशन का हिस्सा है I जिसका उद्देश्य 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आम जनमानस की भागीदारी के माध्यम से भारत में स्वच्छता और सफाई के प्रयासों को तेज करना है I यह अभियान श्रमदान, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता पर जागरूकता फैलाकर एक स्वच्छ और हरित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखता है I आज हम सभी यहां स्वच्छता ही सेवा के पुनीत अवसर पर एकत्रित हुए हैं ताकि अपने देश को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दे सकें |
लिए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम स्वच्छता को सिर्फ एक दिन का काम नहीं बल्कि अपनी आदत बनाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कहा
डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. सतवीर एवं डॉ. उर्वशी ने भी “स्वच्छता ही सेवा” पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उसके बाद नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था स्वच्छ भारत अभियान की चुनौतियां एवं समाधान
भाषण प्रतियोगिता में सागर कंडारी, महावीर नेगी एवं अरुण कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता रैली व स्वच्छता अभियान चलाया गया I कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारीगणों, महाविद्यालयवाशियो एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।